GT ने भारत में लॉन्च की दो बेहतरीन Electric scooter जाने Price, Range, Top speed और इससे जुड़ी पूरी जानकारी ??

दोस्तों GT force ने भारत में हाल ही में बहोत बेहतरीन electric scooter लॉन्च की है. इस Article में हम उनके बारे में पूरी जानकारी आपके साथ साँझा करने वाले है. तो इस Article को अंत तक पूरा पढ़े और इसके बारे में Electric scooter के बारे में अपनी राय निचे Comment box में जरूर दे.

GT के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर GT Soul Vegas और GT Drive pro लॉन्च किये है. इनका price 50 हजार के लगभग है और Range भी अच्छी खासी मिलती है, price के हिसाब से तो काफी अच्छी है.

GT Soul Vegas Electric scooter

दोस्तों GT Force ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है. पहला लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जिसकी 63,641 रूपये के लगभग है. और दूसरी लिड एसिड बैटरी के साथ है जिसकी कीमत 47,370 रुपये के लगभग है. और इसमें लिड एसिड बैटरी पैक के साथ 1.68 kwh की मोटर मिलती है. इसको चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. और एक बार फूल चार्ज करने पर 50 से 60 किलोमीटर की Range देती है. लिथियम आयन बैटरी के साथ 1.56 kwh क्षमता की मोटर मिलती है. और इसको चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. और एक बार चार्ज करने पर 60 से 65 किलोमीटर की Range देती है. और इन दोनों की Top speed की बात करे तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागती है.

कंपनी ने इन Electric Scooter में काफी सारे Features भी दिए है जैसे एंटी थेफ्ट अलार्म, इग्निशन लॉक स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी हेड लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स को दिया है. और अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाला सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. दोस्तों GT force ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर में लॉन्च किया है. पहला ग्लासी रेड, दूसरा कलर ग्रे और तीसरा कलर ऑरेंज है जोकी दिखने में काफी आकर्षक है.

GT soul vegas electric scooter
GT soul vegas electric scooter

GT Drive Pro Electric scooter

दोस्तों GT Drive इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है. लेड एसिड और लिथियम आयन बैटरी के साथ आ रही है. लेड-एसिड वैरिएंट में 1.34 kWh की लेड-एसिड बैटरी मिलती है और पूरी तरह चार्ज होने पर यह 50-60km रेंज प्रदान करती है। लेड-एसिड बैटरी का चार्जिंग टाइम 7-8 घंटे है.

GT_Drive_pro_Red
GT_Drive_pro_Red

दूसरा वैरिएंट 1.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी वैरिएंट है और यह फुल चार्ज होने पर 60-65km रेंज ऑफर करता है। लिथियम-आयन बैटरी का चार्जिंग टाइम 4-5 घंटे है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है जबकि सीट की ऊंचाई 760 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है। स्कूटर की महत्वपूर्ण विशेषताओं में एक एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं। स्कूटर 4 रंगों- व्हाइट, ब्लू, रेड और चॉकलेट में उपलब्ध है. उपलब्धता: जीटी सोल वेगास, जीटी ड्राइव प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 शहरों में 100 जीटी फोर्स डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे

GT drive pro Price ??

GT drive pro 67 हजार से 85 हजार तक जाता है.

GT Soul Vegas Electric scooter Price ??

इस स्कूटर का price 47 हजार से 63 हजार रूपये तक जाती है.

Latest Post

KTM ने लॉन्च की 2 बेहद शयानदार और Powerfull Motorcycle जानकर थम जाएगी सांसे ?? KTM RC390 GP, KTM RC200 GP Click here

एशिया की सबसे बड़ी Rawan Market | Rawan Making, Price, Height और इससे जुड़ी और भी बहोत सारी जानकारी Click here

क्या World’s Tallest Rawan (दुनिया का सबसे बड़ा रावण) 2022 में बन रहा है. Click here.

क्या आपको Mahindra Scorpio N की इन खूबियों के बारे में जानकारी है. जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर देखे. Click Here

अगर आप Xiaomi की Electric car के Feature, Colors, Price, Mileage, Motor Power, के बारे में जानना चाहते है तो Click here

अगर आप Maruti 800 के Electric model के बारे में जानना चाहते है तो Click here

Maruti Suzuki की पहली Electric car आने वाली है. एक बार Charge करने पर चलेगी 500 Km तक जानिए Click here

अगर आप Hero Electric Optima के Feature, Colors, Price, Mileage, Motor Power, Battery Type के बारे में जानना चाहते है तो Click here.

Leave a Comment

Royal Enfield Classic 350 के बारे में क्या आपको ये सब चीजे पता है ? Abdu Rozik कैसे बने मशहूर सिंगर और पंहुचे Bigg Boss 16 में मचाया धमाल ?? Tina Datta Bigg Boss 16 के बारे में आपको ये बाते जाननी चाहिए ?? क्या आपको Bigg Boss 16 Shiv Thakare के बारे ये सब बाते पता है ?? Yamaha का इलेक्ट्रिक स्कूटर E01 बाज़ार में. 100 किलोमीटर रेंज के साथ क़ीमत हुआ बजट में