Volvo ने लांच किया अपनी नई electric SUV एक चार्ज में चलेगी 483 km

Volvo ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लांच कर दी है जो अब एक बार चार्ज करने पर 483 किलोमीटर तक चलेगी और साथ ही इसको चार्ज करना भी आसान है , इसे आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते है। और सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात की यह बाकि इलेक्ट्रिक कारो की तरह चार्ज होने में घंटो का समय नहीं लेगी। वॉल्वो ने दावा किया है यह सिर्फ आधे घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी। जिसके बाद इसे आप लगभग 500 किमी तक ले जा सकते है।

यदि आप एक माहिर और एक्सपर्ट ड्राइवर है तो आप इस इलेक्ट्रिक SUV को और भी लम्बी दुरी तक ले जा सकते है क्यूंकि यह एक बहुत ही पावरफुल बैटरी के साथ आती है। वॉल्वो की इस नई इलेक्ट्रिक कार में आपको 112 kW की बैटरी मिलती है , जो की एक बार फूल चार्ज होने पर लगभग 500 किलीमीटर तक का रेंज दे सकती है।

2024 Volvo EX90 Photos (1)
Volvo EX90 electric SUV

वॉल्वो की इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम Volvo EX90 है जो हाल ही में वॉल्वो ने इसे अमेरिका के लिए लांच किया है। जो बहुत जी जल्द पूरी दुनिया में उपलब्ध होगी। वॉल्वो ने यह भी दावा किया है की यह कंपनी की अबतक की सबसे अच्छी और टॉप मॉडल इलेक्ट्रिक कार होगी जो इतनी अधिक पावरफुल बैटरी और लॉन्ग दुरी के रेंज साथ आएगी।

Volvo EX90 इलेक्ट्रिक वास्तब में एक सात सीटर SUV है , जो बहुत ही मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आती है। और जैसा की हम सभी जानते है की वॉल्वो सेफ्टी रेटिंग भी बहुत अधिक होती है , वॉल्वो जानी ही जाती है सेफ्टी और फीचर्स के लिए। सेफ्टी वॉल्वो के dna में बस्ता है जैसे की अपनी भारत की टाटा है।

इसे भी पढ़े – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही है भारी छूट अभी देखे

Volvo EX90 की कीमत कितनी होगी ?

वॉल्वो ने अभी इसकी सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है की यह कितने में उपलब्ध होगी। लेकिन वॉल्वो ने बताया है की यह एक अच्छी तरह से लोडेड इलेक्ट्रिक SUV लगभग $80,000 यानि की भारतीय रुपये में बात करे तो करीब 65 लाख प्लस gst और अन्य टैक्सेज और आपको डेस्टिनेशन चार्जेज वैगरह देने पड़ेगे। क्यूंकि यह कीमत जो वॉल्वो ने जारी किया है वह यूनाइटेड स्टेट्स के लिए है।

volvo EX90 EV
Volvo EX90 EV

एक पावरफुल इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन

वॉल्वो की यह नई इलेक्ट्रिक SUV एक बहुत ही शक्तिशाली इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आएगी जो 496 HP की पावर बनाएगी तो आप सोच सकते है की यह कितनी पावरफुल होगी। और टार्क की बात करे तो यह लगभग 910 NM का टार्क उत्पन करेगी। और वॉल्वो ने दावा किया है की इलेक्ट्रिक suv बहुत ही फ़ास्ट होगी। उदहारण के लिए , आपको जानकर हैरानी होगी की यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 5 सेकंड में पकड़ सकती है। तो आप अंदाजा लगा सकते है की यह इलेक्ट्रिक कार कितनी तेज और शक्तिशाली होगी।

वॉल्वो की यह नई इलेक्ट्रिक कार all-wheel drive के साथ आएगी जो एक single speed automatic transmission से लैस होगा। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर होंगे जो बहुत जयादा और पर्याप्त पावर जेनेरेट करेंगे। जिसके बारे में ऊपर हम जान चुकी है। डिज़ाइन की बात करे तो यह एक साफ सुथरा डिज़ाइन के साथ आएगी जिसका छत एक पूरी तरह से कांच का होगा यही सीधे शब्दों में कहे तो एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ होगा।

New Volvo Electric SUV image

फीचर्स और स्क्रीन

नई वॉल्वो इलेक्ट्रिक कार एक बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगी , जिसकी साइज लगभग 14.5 इनचेस होगी जो गूगल बिल्ट इन के साथ आएगी जिसमे आपको गूगल प्ले स्टोर , और गूगल मैप जैसे सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही इसका इंटीरियर बहुत ही जगहदार और luxurious होगा जो मॉडर्न और एडवांस फीचर्स से लैस होगा। इसके साथ आपको वायरलेस एप्पल कारप्ले और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे सुविधाएं भी मिलेगी। मतलब की यह पूरी तरह से futuristic electric SUV होगी जिसमे भविष्य के हिसाब से फीचर्स होंगे।

कब उपलब्ध होगी

वॉल्वो ने इसी मंथ में अपनी इस नई इलेक्ट्रिक SUV का खुलासा किया है , और इसकी एडवांस बुकिंग या रिजर्वेशन स्टार्ट हो चुकी है , और इसकी रिजर्वेशन आप वॉल्वो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है जिसके लिए मात्र आपको $500 की राशि पे करनी होगी जो रिफंडेबल भी होगी।

हलाकि यह शोरूम या डीलर के पाश वर्ष 2023 के अंत में उपलब्ध हो जाएगी जिसकी डिलीवरी 2024 की शुरुआत से शुरू हो जाएगी।

Source- New Volvo EX90 Price, Specs, Features

आप इसे भी पढ़ सकते है :-

Ola ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी जाने इसके बारे में – Click Here

हौंडा लेकर आया है एक बहुत ही शानदार गाड़ी – Click here to Read

KTM की ये दो शानदार बाइक जिनके फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश – Click here

जानिए महिंद्रा की नै स्कार्पियो N के बेहतरीन फीचर्स – Click Here

Leave a Comment