इस Article में हम आपको Electric willys jeep के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. जैसे Electric jeep, price, Range, Features, Power, Looks, Tyre size, और भी सभी जानकारी..
- यह Electric jeep फ्री में कैसे चल रही है
- VTA Groups
- Electric Willys jeep Battery life
- Electric willys jeep कितनी बचत कर रही है.
- Electric Willys jeep Battery
- Electric Willys jeep Range
- Modified Electric willys jeep
- Electric Willys jeep Tyres, Alloy wheel
- Electric willys jeep size
- Electric willys jeep sheets
- Electric willys jeep gears, features
- Electric willys jeep Price
दोस्तों अभी हम बात करने वाले है. एक ऐसे इंसान के बारे मे जो एक किसान के बेटे है. और वो खुद भी खेती करते है साथ में उनको electric willys jeep और electric tractor बनाने का बहोत शौंक है. उन्होंने अपने खेत में ही अपनी एक वर्कशॉप बना रखी है. जिस पर वो अपने 2 भाईओ के साथ काम करते है. और Electric jeep और Electric tractor बनाते है. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने बच्चो के लिए ट्रेक्टर बनाने से की थी. और फिर उनको लोगो से आर्डर भी मिलने लगे तो उन्होंने इसकी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और आज वो बहोत सारे electric tractor और electric jeep पुरे भारत और बहार के कुछ देशो में भेज चुके है. अभी हल ही में हमको भी उनके साथ मिलने का मौका मिला जिसमे हमने उनकी एक Electric jeep का Review भी किया जिसका हमने एक वीडियो भी बनाया अगर आप भी वह वीडियो देखना चाहते है तो निचे देख सकते है.
यह Electric jeep फ्री में कैसे चल रही है
दोस्तों इस electric jeep के मालिक का मानना है की यह उनके लिए बिलकुल फ्री में चल रही है. क्योंकी वो इस electric willys jeep का इस्तेमाल अपने और पड़ोसियों के बच्चो को स्कूल छोड़ने और लेके आने के लिए करते है. जिससे की इनके हर महीने के लगभग 5000 रूपये की बचत यह करती है. अब आप लोग सोचेंगे की इसको चार्ज करने का खर्चा भी तो आता है. तो इस जीप को चार्ज करने के लिए वो सोलर प्लेट का इस्तेमाल करते है. जिससे की इनका चार्ज करने का भी कोई भी खर्चा नहीं आता है. तो इस तरीके से वो इस इलेक्ट्रिक जीप को बिलकुल फ्री में चला रहे है.
VTA Groups
दोस्तों VTA groups को 3 भाईओ ने मिलकर शुरू किया है. जिनका नाम वकील सिंघ, तरसेम सिंघ, और अमर सिंघ है. तो इनके नाम का पहला अक्षर लेकर VTA group नाम रखा गया और ये मुख्यत Electric jeep और Electric tractor बनाते है. जिसकी शुरुआत उन्होने बच्चो के लिए ट्रेक्टर बनाने से की थी. और अब ये काफी अच्छे ट्रेक्टर और जीप बनाते है.
Electric Willys jeep Battery life
दोस्तों VTA groups आपको इनकी electric willys jeep की 2 साल की गारंटी देती है. इस 2 साल के समय में अगर कोई समस्या आती है तो ये खुद आकर या इनका कोई बंदा आपकी जीप को ठीक कर के देता है. और इनका मन्ना है की यह बैटरी जो ये इस jeep में इस्तेमाल करते है. वो 4 साल तक आराम से चल जाती है कोई भी समस्या इसमें नहीं आती है.
Electric willys jeep कितनी बचत कर रही है.
दोस्तों जब हमने वकील सिंघ जी से बात की तो उन्होंने बताया की यह इलेक्ट्रिक जीप हर महीने उनके 5000 रूपये बचा रही है. तो यह जीप उनके 4 साल में 2.6 लाख रूपये बचा देगी जोकि लगभग इसकी कीमत के बराबर है. तो यह जीप चार साल में सिर्फ बच्चो को स्कूल छोड़ने और वापस लेकर आने में ही बचत कर देगी इसके अलावा जो भी काम वो इस जीप से करने वाले है या करते है वो अलग है. फिर भी वो या मानते है की चार साल में यहाँ जीप अपनी कीमत जितनी बचत कर देगी और उसके बाद वो जो इसका इस्तेमाल करने वाले है वो फ्री ही है क्योंकि वो इसको चार्ज करने के लिए भी सोलर प्लेट का इस्तेमाल करते है.
Electric Willys jeep Battery
दोस्तों इस electric jeep में इन्होने Microtek कंपनी की lead acid की 200 AH की battery का इस्तेमाल किया है. और ऐसी 5 बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. जिनकी 36 महीनो की वॉरेंटी कंपनी देती है.
Electric Willys jeep Range
दोस्तों यह electric willys jeep जो आपने ऊपर वीडियो में देखी वो इनका base मॉडल जोकी एक बार चार्ज करने पर 85 से 90 km की Range एक बार चार्ज करने पर देती है. और एक जो इलेक्ट्रिक जीप का टॉप मॉडल है वो एक बार चार्ज करने पर 120 से 140 km की रेंज देता है. वो निर्भर करता है की कोनसी बैटरी आप इसमें रखवाते है.
Modified Electric willys jeep
दोस्तों ये जो electric willys jeep आप vta groups से बनवाते है इसमें 40% से भी ज्यादा modification आप अपने हिसाब से करवाते है. ये हर रोज के हिसाब से जो भी काम किया जाता है उसके हिसाब से आपको वीडियो और फोटो आपको भेजते रहते है. तो आप कुछ भी परिवर्तन करवाना हो तो आप अपने हिसाब से करवा सकते है.
Electric Willys jeep Tyres, Alloy wheel
इस electric jeep में आपको 15 inches के Alloy wheel और on road + off road दोनों Tyres भी लगवा सकते है. और इसका look बहोत ही जबरदस्त है. और इस इलेक्ट्रिक जीप के चारो टायर आपको tubeless मिलते है. जैसा की आपको पता है की अभी tubeless टायर ही मार्केट में चल रहे है.
Electric willys jeep size
इस Electric jeep के size की अगर बात करे तो जो नार्मल जीप होती है उससे थोड़ी सी कम है. कोई ज्यादा फर्क आप लोगो को नहीं दिखने वाला है.
Electric willys jeep sheets
जैसा की हमने बताया की इस जीप का इस्तेमाल वो अपने बच्चो को स्कूल छोड़ने के लिए इस्तेमाल कर रहे है. तो उन्होंने बताया की इस जीप में 9 बच्चें आराम से बेथ पते है.
Electric willys jeep gears, features
इस electric willys jeep में आपको electric meter, हैंड ब्रैक, front, rear और 3 gear और बाकी सभी features जो एक जीप में होते है वो सभी मिलते है.
Electric willys jeep Price
दोस्तों इनके इस Electric willys jeep जो आपने ऊपर देखा यह इनका बेस मॉडल है और इनका price 3 लाख 30 हजार के लगभग है. ओर अगर आप top model बनवाना चाहते है तो वो 4 से 4.5 लाख के लगभग price रहता है. इसकी range, features और looks भी इससे काफी अच्छे होते है.
Electric willys jeep range ??
इनका base मॉडल जोकी एक बार चार्ज करने पर 85 से 90 km की Range एक बार चार्ज करने पर देती है. और एक जो इलेक्ट्रिक जीप का टॉप मॉडल है वो एक बार चार्ज करने पर 120 से 140 km की रेंज देता है.
Electric willys jeep tyres size ??
इस electric jeep में आपको 15 inches के Alloy wheel और on road + off road दोनों Tyres भी लगवा सकते है.
Electric jeep Price ??
इनका बेस मॉडल का price 3 लाख 30 हजार के लगभग है. ओर अगर आप top model बनवाना चाहते है तो वो 4 से 4.5 लाख के लगभग price रहता है.
इस पोस्ट में जो भी जानकारी हमने आपके साथ साँझा की है वो हमने इंटरनेट से इकठा की है. उम्मीद करते है यह पोस्ट आपको बढ़िया लगी होगी. अगर आप Mahi Vlogs के Social media देखना चाहते है तो वो भी निचे देख सकते है।
इस पोस्ट के बारे में अपनी राय निचे comment box में जरूर दे.
आप हमारी कुछ और पोस्ट भी देख सकते है.
Related Post
Volvo ने लांच किया अपनी नई electric SUV एक चार्ज में चलेगी 483 km Click here for more.
Ola Electric scooter पर मिल रही है. भारी छूट जल्दी करे कंही यह ऑफर हाथ से निकल ना जाये. Click here.
Hero ने लॉन्च की पहली Electric scooter Hero Vida V1 165km की मिलेगी range जाने पूरी जानकारी ?? Click here.
Honda Activa खरीदने पर मिलेगा 10 ग्राम चाँदी के साथ और भी काफी सारे Gift जितने का मौका जाने पूरी जानकारी ?? Click here.
Honda लेकर आया बहोत ही बेहतरीन ऑफर ले जाओ गाड़ी एक साल बाद करना Payment ?? Click here
आ गई TATA की सबसे सस्ती EV, आपकी EMI को Free कर देगी ये Electric CAR – सच में Tiago EV Click here
GT ने भारत में लॉन्च की दो बेहतरीन Electric scooter जाने Price, Range, Top speed और इससे जुड़ी पूरी जानकारी ?? Click here
KTM ने लॉन्च की 2 बेहद शयानदार और Powerfull Motorcycle जानकर थम जाएगी सांसे ?? KTM RC390 GP, KTM RC200 GP Click here.
क्या आपको Mahindra Scorpio N की इन खूबियों के बारे में जानकारी है. जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर देखे Click here
Maruti 800 Electric car Model, Feature, Specfication, Price etc.. Click here
आप हमारे Mahi Vlogs चैनल का वीडियो भी देख सकते है.