दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं मारुति Maruti Suzuki Swift 2024 की न्यू जनरेशन के बारे में जिसमें पहले के मुताबिक काफी कुछ अलग और बेहद आकर्षक बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। भारत में swift को लोगों द्वारा काफी पसंद कि जाती है.
दोस्तों अभी इस कार की Testing चल रही है इसी दौरान इस कार को roads पर भी देखा गया है. ओर इस कार को लेकर लोगो में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मध्यम वर्गीय परिवार की पहली पसंद बन गयी है यह कार तो चलिये इसके बारे में विस्तार से बात करते है.
Maruti Suzuki swift 2024 features
New Maruti Suzuki Swift 2024 की फीचर्स सूची पहले के तुलना में काफी अलग और लम्बी होने वाली है। इसमें एक न्यू JBL power sound system , wireless phone charging, wireless एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले , हवादार फ्रंट सीटें , 360० पार्किंग कैमरा और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल होने की संभावना है। ओटीए अपडेट और सुज़ुकी वॉयस असिस्ट दिया जा सकता है। इसमें फ्रंट ग्रिल नये एलिमेंट्स के साथ स्लिक हैंडलैंप, update फ्रंट बम्पर , फॉक्स एयर वेंट, व्हील आर्च, ब्लैक आउट पिलेर रूफ माउंटेड स्पॉइलर के साथ और भी नई-नई बदलाव मिलने की आशा है।
Maruti Suzuki swift 2024 Design
आपके नजरों के सामने दिख रहे इस Suzuki Swift concept में नीले रंग की छाया (shade) के साथ में ब्लैक कॉलर का छत मौजूद है। इसमें आपको एक फ्लैट विंडो लाइन के साथ बेहद खाश स्विफ्ट स्टांस मिलता है जो बोनेट के साथ बड़े तरतिब् (क्रम) से जुड़ा होता है, एक सपाट छत होती है जो पीछे की ओर पतली होती है। इसकी डिजाइन बिल्कुल नया है और स्विफ्ट को फ्रेश (ताजा) और attractive ( आकर्षक) बनाता है। फ्रंट एंड में न्यू बम्पर के साथ स्वेप्ट बैक हेडलैम्पस हैं। इस बार ये कार देखने में लम्बी प्रतीत होती है और इसमें जो पीछे की दरवाजा है उसकी हैंडल अपने नियमित रूप में हिं होंगी। टेल लैंप का डिजाइन भी परिचित मालूम पड़ता है, किंतु (लेकिन) अधिक स्पोर्टिनेस के लिए रियर बम्पर में चेंजिंग किया गया है।
Maruti Suzuki Swift 2024 interior
इसमें मौजूद डैसबोर्ड लेआउट बिल्कुल न्यू है , हालांकि इसमें अन्य मारुति सुज़ुकी model की बिट्स और टुकड़े शमिलित हैं। इस डैसबोर्ड को डुअल टोन व्हाइट और ब्लैक shades में prepare किया गया है। एक फ्री स्टैंडिंग 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दिखाई पड़ती है। ऐसा प्रतीत होता है की स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रमेंट बोनेकल बोलेनो से उधार लिए हों। मिला जुलाकर डैशबोर्ड डिजाइन व्यस्त नजर आता है। इसमें जगह की बात करें तो न्यू generation की इस Suzuki Swift में लेग रूम और घुटनों के लिए जगह बढ़ाने के लिए लम्बा व्हील बेल्स मिलने की संभावना व्यक्त की जा सकती है।
Maruti Suzuki Swift 2024 power
इस न्यू पीढी़ की Maruti Suzuki Swift 2024 की powertrain की बात करें तो outgoing 1.2 L NA पेट्रोल को क्रमशः 90 BHP और 113 NM के अधिकतम पॉवर और टॉर्क आउटपुट के साथ 2024 Swift के लिए ले जाया जायेगा । इसके अतिरिक्त प्रस्ताव पर एक हाइब्रिड पॉवर प्लांट भी हो सकता है। फिर भी नई Swift अपने द्वारा प्रस्तावित, प्रतिस्थापित किये जाने वाले मॉडल की तुलना में काफी किफायती होगी।
Maruti Suzuki Swift 2024 Mileage
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक बात करें तो नई Suzuki swift में मौजूदा सभी कारों से अधिक और शानदार माईलेज मिलेगा। इस Swift में mileage 35 से 40KMPL , ARAI प्रमाणित माईलेज मिलेगा। New Maruti Suzuki Swift 2024 के निचले वेरियंट मौजूदा 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और CNG विकल्पों में उपलब्ध रहेंगे।
Maruti Suzuki Swift 2024 Engine
बात करें इसकी इंजन की तो, इसकी इंजन काफी जानदार और शानदार types की देखने को मिलेगी। आशा है की इसे 1.2 -लीटर, 3 या 4 सिलेंडर के साथ पेश किया जायेगा , जो कि 90BHP और 113NM उतपन्न करता है। ये इंजन CNG रूप में भी उपलब्ध होगा। हालांकि, Suzuki के अनुसार बात करे तो आने वाला कार काफी हाई एफिसिएंसी वाला इंजन सहित होगा, जो कि performance और mileage दोनों के मामला में काफी अच्छा होने वाला है।
Maruti Suzuki Swift 2024 Safety
चलिए बात करते हैं इसकी safety की आशा (उम्मीद) कर रहे हैं कि इबिडी के साथ 6 एयरबैग ESC और ABS को सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं इसकी हाईएर ट्रिम्स, हाईबीम असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, आइएस ओफिक्स एंकर पॉइंट , traction control , हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स ऑफर किये जायेंगे।
दोस्तों ये थी Maruti Suzuki Swift 2024 car के new पीढ़ी के बारे में वो हमने आपके बीच साझा किया , और इससे सम्बन्धित जो भी जानकारी प्राप्त होगी तो हम आप सब के बीच जरूर share करेंगे। इस article के बारे में अपनी राय निचे Comment में जरूर दे।
Related Post
धमाल मचाने आ गई है Royal Enfield Himalayan 450 धाकड़ इंजन, Mileage और बेहतरीन Features के साथ ??? Click here
बिलकुल Free में कैसे चल रही है यह Electric Willys jeep जाने price, range, features, पूरी जानकारी ??
Volvo ने लांच किया अपनी नई electric SUV एक चार्ज में चलेगी 483 km Click here for more.
Ola Electric scooter पर मिल रही है. भारी छूट जल्दी करे कंही यह ऑफर हाथ से निकल ना जाये. Click here.
Hero ने लॉन्च की पहली Electric scooter Hero Vida V1 165km की मिलेगी range जाने पूरी जानकारी ?? Click here.
Honda Activa खरीदने पर मिलेगा 10 ग्राम चाँदी के साथ और भी काफी सारे Gift जितने का मौका जाने पूरी जानकारी ?? Click here.
Honda लेकर आया बहोत ही बेहतरीन ऑफर ले जाओ गाड़ी एक साल बाद करना Payment ?? Click here
आ गई TATA की सबसे सस्ती EV, आपकी EMI को Free कर देगी ये Electric CAR – सच में Tiago EV Click here
GT ने भारत में लॉन्च की दो बेहतरीन Electric scooter जाने Price, Range, Top speed और इससे जुड़ी पूरी जानकारी ?? Click here
आप हमारे Mahi Vlogs चैनल का वीडियो भी देख सकते है.