दोस्तों इस पोस्ट में हम Porimal kanji Biography, age के बारे में बात करेंगे। परिमल कांजी ने ऐसा क्या किया की आज पुरे भारत के हर एक इंसान का दिल जीत लिया है। अगर आप हमारे Social media देखना चाहते है तो वो भी देख सकते है।
इनकी youtube पर वीडियो है वो भी आप देख सकते है .
Porimal kanji Biography
दोस्तों परिमल कांजी एक भारतीय है, और उन्होंने जनवरी में फैसला किया की वो साइकिल से पुरे भारत की यात्रा करेंगे। जनवरी से ही उन्होंने अपने सफर की शुरुआत भी कर दी थी. उस समय उनके पास मात्र 2100 रुपए थे. पर वो रुके नहीं उन्होंने अपने सफर को शुरू रखा और आज 80% भारत घूम चुके है।
दोस्तों जब हम कुछ भी करना चाहते है. या कुछ भी करना शुरू करते है तब बहोत बार हम पैसे न होने के कारण या तो कुछ करते नहीं है. या बस इंतजार करते है की जब पैसा आयेगा तब कुछ करेंगे, पर परिमल कांजी हमारे सामने एक उदाहरण है उनको भारत घूमना था. तो बस उन्होंने अपने सफर की शुरू आत की और उनको लोगो ने इस काम के लिए मदद किया।
इनके इस काम से हम बहोत कुछ सिख सकते है. और उन बातो को अपने जीवन में लागु करके बहोत कुछ कर सकते है. परिमल कांजी परिश्रम और सफलता के उदाहरण है बहोत सारे युवा आज के समय में साइकिल पर 2 किलोमीटर की यात्रा नहीं कर सकते पर इन्होने 80% भारत की यात्रा की है. और कुछ दिनों में पुरे भारत की यात्रा पूरी करने वाले है।
Porimal Kanji Age
दोस्तों परिमल कांजी की age लगभग 55 years है. और इस उम्र में साइकिल से पुर भारत की यात्रा करने वाले पहले भारतीय है।
Porimal kanji कहाँ-कहाँ घूमे है ?
परिमल कांजी ने अपने सफर की शुरुआत कोलकाता से की थी फिर उड़िशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, करेला, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, श्री नगर, लेह, लदाख, हिमाचल और उसके बाद उत्तराखंड, नेपाल, सिक्किम, नार्थ ईस्ट होते हुए वापस कोलकाता इस तरिके से अपनी भारत यात्रा पूरी करने का इरादा है. और इसका 80% यात्रा हिमाचल तक पूरी भी कर चुके है।
Porimal kanji के पास इतना पैसा कहाँ से आता है
दोस्तों जब परिमल कांजी ने अपने सफर की शुरुआत की थी. तब उनके पास एक साइकिल और 2100 रुपए थे और वो कुछ ही दिनों में खत्म हो गए थे फिर उनको लोगो ने कुछ सामान देकर और कुछ पैसे देकर उनकी मदद की और उनको उनके लक्ष को पूरा करने में हिसे दार बने। बहोत सारे youtubers ने और लोगो ने उनके वीडियो और फोटो को Social media पर शेयर करके उनके बारे में और उनके इस काम को लोगो तक पंहुचाया तो आज लोग उनकी मदद कर पा रहे है।
Porimal kanji कौन है ?
दोस्तों परिमल कांजी कोलकाता के रहने वाले है. और वो जनवरी से साइकिल पर भारत यात्रा के लिए निकले है और अभी तक 80% से ज्यादा यात्रा पूरी कर चुके है. और ऐसी वजह से वो चर्चा का विषय बने हुए है।
Porimal kanji Age ?
परिमल कांजी की age लगभग 55 years है.
दोस्तों इस पोस्ट में हमने Porimal kanji Biography, age और परिमल कांजी क्यों famous हुए इस बारे में बात की हम उम्मीद करते है, यह पोस्ट आपको बढ़िया लगी होगी।
इस पोस्ट के बारे में अपनी राय निचे comment box में जरूर दे.
Most Popular video of Mahi vlogs youtube channel
आप हमारी कुछ और पोस्ट भी देख सकते है.
Tushar Bareja Biography, age, height, girlfriend, profession, income, net worth, family.
Dream Girl666 Minakshi dey Biography, age, height, profession, boyfriend, income, net worth.
Mohammed Ali Mirajkar Biography, Age, Girlfriend, height, Profession, income, net worth.
Paayal Jain Biography, age, boyfriend, family, profession, height, income, net worth.
Tena Jaiin Biography, age, height, boyfriend, family, profession, income, net worth.
Paras Rathod Biography, age, height, profession, income, net worth, family.