आ गई TATA की सबसे सस्ती EV, आपकी EMI को Free कर देगी ये Electric CAR – सच में Tiago EV

दोस्तों आज हम लोग देखने आये है भारत की सबसे किफ़ायती Electric car वो है Tiago EV इसकी Price की बात करे तो 8.5 लाख के लगभग शुरुआत है. अगर आप Market में जाते है और एक अच्छी Hatchback cars तो वो भी कम से कम 7-8 लाख में शुरू होती है. और यहाँ पर आपको EV मिल रही है.

Tiago EV Range

इसमें 2 varient आते है एक Medium range वाला और एक Long range वाला जो Medium range वाला Tiago ev है उसकी range 250 km पर चार्ज के लगभग है. और Long range वाली Tiago ev 315 Km के लगभग चलती है. जो Medium range वाली है उसकी बैटरी थोड़ी छोटी है 19.2 KWH की बैटरी है. और Long range वाली टिआगो ईवी की बैटरी थोड़ी बड़ी है 24 KWH की बैटरी है. अब सही में यह गाड़ी कितनी range देगी वो तो चलाने पर ही पता चलेगा पर अनुमानित तोर पर Medium range वाली गाड़ी 125-150 तक आराम से चल जाएगी, और Long range वाली 200 km तक तो आराम से चल ही जाएगी।

Tiago EV Motor/Power

इसमें Medium range वाली गाड़ी की मोटर थोड़ी छोटी है 60 BHP और 110 NM की पावर देती है. और Long range वाली गाड़ी की मोटर थोड़ी बड़ी है 74 BHP और 114 NM की पावर देती है.

Tiago EV Varient

इसमें आपको चार Varient मिलते है पहला XE दूसरा XT तीसरा XZ+ और चौथा XZ+ TECH Luxury ये चार वेरिएंट आते है. इसका लॉन्ग रेंज वाला XT वेरिएंट जोकी लगभग 9.99 लाख Ex. Showroom पड़ता है और इसकी Claimed रेंज 315 KM के लगभग है. इस मॉडल में आपको लॉन्ग रेंज के साथ अच्छे खासे Features भी मिल जाते है. तो अगर आपको Budget थोड़ा कम है और आप थोड़ा बढ़ा सकते है तो यह एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है.
इसके Medium Range वाले वेरिएंट के साथ आपको 3.3 KW का चार्जर मिलेगा और इसके लॉन्ग रेंज वाले वेरिएंट में 7.2 KW के चार्जर का भी ऑप्शन रहता है पर उसके लिए 50 हज्जार रूपये और लगते है.

Tata tiago EV price, range, features
Tata tiago EV price, range, features

Tiago Ev Charging Time

अगर आप 15A के Portable charging से चार्ज करते है तो 8 घंटे तक का समय लेती है. अगर आप 3.3 KWH AC fast चार्जर से चार्ज करते है तो Medium रेंज वाली 5 घंटे के आसपास लेगी 6.30 घंटे के आस पास समय लेती है. अगर आप 7.2 KWH AC फ़ास्ट चार्जर से करते है तो Medium Range वाली 2.6 hours और लॉन्ग रेंज वाली 3.6 hours के लगभग समय लेती है. अगर आप DC फ़ास्ट चार्जर 15 KWH वाले से चार्ज करते है तो लगभग 1 घंटे में चार्ज हो जाती है.

Tiago EV shape And Size

अगर इसकी शेप और साइज की बात करे तो बिलकुल पेट्रोल Tiago जैसी ही है. लेकिन Ev Tiago को अलग से पहचान सकते है. क्योंकी इसकी कलर स्कीम थोड़ी अलग है और साथ में आगे की साइड अक़वा कलर का इस्तेमाल किया गया है यह Ev की पहचान है. और साइड में आपको हाइपर स्टाइल व्हील मिलते है इसकी वजह से भी ev को अलग से पहचान सकते है. साथ ही पीछे से सिर्फ एक ही पहचान है Tiago Ev लिखा है बाकि यह बिलकुल पेरटोल टिआगो से मिलती है.

Tiago EV Interior

अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको गियर लिवर नहीं नोब मिलती है. इससे आप Drive, Neutral, Sports और Reverse के मोड मिल जाते है. और XZ+ में ही आपको cruise control का मोड मिलता है. इससे निचे के मॉडल में नहीं मिलता है. इसके अलावा XZ+ TECH Luxury यह सबसे टॉप मॉडल है और इसमें काफी सारे features मिलते है बाकी मॉडल की तुलना में जोकी आपको Luxury फील करता है. इसकी शीट सफेद कलर में है बहोत confortable भी है. अगर इसके space की बात करे तो नार्मल टिआगो में और ev में कुछ खास अंतर नहीं है.

Who can buy Tiago EV

अगर आपकी गाड़ी रोज 100 से 125 km के आस पास है. सुबह ऑफिस शाम को वापिस लोकल में ज्यादा काम रहता है, उनके लिए यह एक बहोत अच्छा फैसला हो सकता है. और अगर आपका इतना ही इस्तेमाल होता है तो यह CNG से अच्छा फैसला भी हो सकता है. और इसमें CNG गाड़ी की तुलना में बूट स्पेस भी अच्छा मिलता है.

CNG VS Tiago EV

अगर इस कार की तुलना CNG कार से करे तो पहली तो इसका बूट स्पेस ज्यादा होता है. दूसरा और सबसे बड़ा फायदा CNG का पर KM खर्चा 3-4 रूपये पड़ता है और Tiago EV का खर्चा पर Km 1 रूपये के लगभग पड़ता है. और आपको CNG पम्प की लाइन में खड़े होने का लफड़ा भी खत्म हो जाता है. इसको आप आराम से घर पर सोते समय भी चार्ज कर सकते है.

Petorl Vs Ev

एक बार मान लो आपके पास पेट्रोल गाड़ी है. और उसकी माइलेज 15 Km का है और साल में आप 20,000 KM चलाते है. तो अभी के pertol price के हिसाब से आपकी गाड़ी साल भर में 1 लाख 30 हजार रूपये का खर्चा करती है. वहीं पर Tiago Ev या कोई भी Electric कार मात्र 20 हजार रूपये में चल जायेगी।

इसकी बैटरी और मोटर की वारंटी 8 साल 1 लाख 60 हजार KMS की है. और व्हीकल वारंटी 3 साल 1 लाख 25 हजार KMS तक है. और माना यह 8 साल तक ही चलती है तो 8 साल में आपने 8 लाख रूपये बचा लिए और गाड़ी फ्री कर दी. और अगर आपने लोन 5 लाख रूपये का लोन लिया है और हर महीने आपकी कार 2000 KM चलती है. तो EV का खर्चा लगभग 2000 रूपये ही आएगा, और पेट्रोल वाली गाड़ी का 2000 में लगभग 13000 रूपये का खर्चा आयेगा तो इसके पेट्रोल के खर्चे में आप अपनी EV का चार्जिंग और EMI दोनों निकल जायेगा। तो हुई न यह बढ़िया गाड़ी आपके लिए अगर आपको लोकल किसी शहर-शहर में ही चलनी है.

सबसे खास बात की कुछ राज्यों में Ev का Registration फ्री है और Govt सब्सिडी भी देती है तो आपको और भी सस्ती पड़ सकती है. आप यह वीडियो भी देख सकते है.

Latest Post

बिलकुल Free में कैसे चल रही है यह Electric Willys jeep जाने price, range, features, पूरी जानकारी ??

Volvo ने लांच किया अपनी नई electric SUV एक चार्ज में चलेगी 483 km Click here for more.

Ola Electric scooter पर मिल रही है. भारी छूट जल्दी करे कंही यह ऑफर हाथ से निकल ना जाये. Click here.

Hero ने लॉन्च की पहली Electric scooter Hero Vida V1 165km की मिलेगी range जाने पूरी जानकारी ?? Click here.

Honda Activa खरीदने पर मिलेगा 10 ग्राम चाँदी के साथ और भी काफी सारे Gift जितने का मौका जाने पूरी जानकारी ?? Click here.

Honda लेकर आया बहोत ही बेहतरीन ऑफर ले जाओ गाड़ी एक साल बाद करना Payment ?? Click here

GT ने भारत में लॉन्च की दो बेहतरीन Electric scooter जाने Price, Range, Top speed और इससे जुड़ी पूरी जानकारी ?? Click here

KTM ने लॉन्च की 2 बेहद शयानदार और Powerfull Motorcycle जानकर थम जाएगी सांसे ?? KTM RC390 GP, KTM RC200 GP Click here.

क्या आपको Mahindra Scorpio N की इन खूबियों के बारे में जानकारी है. जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर देखे Click here

Maruti 800 Electric car Model, Feature, Specfication, Price etc.. Click here

Leave a Comment

Maruti suzuki swift 2024 आकर्षक लुक के साथ करने वाली है जबरदस्त एंट्री ?? Ranveer singh और Deepika padukone में हुई भारी झड़प koffee with karan के season 8 में social media में मचा बवाल ??? Bigg boss Season 17 में पँहुचे The uk07 rider (Anurag Dobhal) उर्फ़ Babu bhaiya Sunny Arya उर्फ़ Tehelka Bhai पँहुचे Bigg boss Season 17 मचा रहे है धमाल जाने इनके बारे में पूरी जानकारी ??? Royal Enfield Classic 350 के बारे में क्या आपको ये सब चीजे पता है ?