Accident में पुरे परिवार को बचा लिया इस गाड़ी ने Customer ने खुल के बताई सारी बात ??

दोस्तों आप लोगों को हम आज जिस गाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं वह और कोई नहीं Tata tigor cng ही है. इस गाड़ी के ओनर शक्ति जी अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के ऊपर उनकी गाड़ी के सामने एक कुत्ता आया उसको बचाने के चक्कर में गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी और वहां पर एक्सीडेंट हो गया था. अगर आप इनका पूरा अनुभव जानना चाहते हैं जो उन्होंने शेयर किया है तो नीचे आपको वीडियो दिख रहा है आप उस वीडियो को देख सकते हैं.

शक्ति जी ने बताया कि वह अपने पापा मम्मी के साथ गाड़ी टाटा टैगोर सीएनजी मैं दिल्ली जा रहे थे. तब अचानक से उनकी गाड़ी के सामने कुत्ता आया और उसको बचाने के चक्कर में गाड़ी जो है वह डिसबैलेंस हो गई थी और वहां पर एक्सीडेंट हुआ और एक्सीडेंट काफी खतरनाक हुआ था. पर गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी बढ़िया होने की वजह से उन तीनों को बहुत ज्यादा चोटे नहीं आई थी. समय गाड़ी की स्पीड 100 से 110 के लगभग थी.

इस स्पीड में गाड़ी जाकर के डिवाइडर से टकराई. उन्होंने बताया कि इनके पास पहले इंडिगो थी तो उसका भी पहले एक दो बार छोटा-मोटा एक्सीडेंट हुआ था. पर इतना बड़ा एक्सीडेंट नहीं हुआ था. उनके पिताजी ने बताया कि बाकी हमने काफी सारे एक्सीडेंट्स गाड़ियों के देखे है. वो थोड़े से एक्सीडेंट के अंदर बहुत ज्यादा बुरा हाल हो जाता है परंतु उनकी तुलना के अंदर टाटा की build quality बहुत ही बढ़िया है. उन्होंने बताया कि इस एक्सीडेंट के बाद हमारा भरोसा टाटा की गाड़ियों पर और ज्यादा बढ़ गया है. टाटा ऐसे ही नहीं बोला जाता कि ऐसे ही 4 स्टार रेटिंग दे दिए बिल्ड क्वालिटी को लेकर के वह वाकई में अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी है.

Tata tigor cng क्यों खरीदी

इन्होने Tata Tigor CNG खरीदने का कारण भी बताया की इनको एक अच्छी Range के साथ-साथ Safe कार भी चाहिए थी. तो इन्होने बाजार में काफी सारी कार देखी पहले इनका टाटा की कार लेने का कोई मन नहीं था. फिर इन्होने जब बाजार में बाकी कार देखी और लोगो के Review देखे तो इन्होने tigor cng कार खरीदी। उन्होंने बताया की इनको पहले इसकी Build Quility पर भरोसा नहीं था. और इस Accident के बाद इनको यह कार खरीदने का फैसला सही लग रहा है. उन्होंने ये भी बताया की जब वो बाजार में कार के बारे में जानकारी लेने गये तो इस कीमत में जो कार मिल रही थी वो या तो इतनी मजबूत नहीं थी. या उसमे features बहोत कम मिल रहे थे. Tata tigor ही इनको ऐसी गाड़ी लगी जो इस कीमत में features, mileage और Safety सब बातो का ख्याल रख रही थी.

Tata Tigor CNG
Tata Tigor CNG

इनको इस कार का म्यूजिक सिस्टम और बूट स्पेस भी काफी अच्छा लगा. और शक्ति जी अपनी गाड़ी को अभी तक 4600 के लगभग चला चुके है. उन्होंने बताया की यह गाड़ी काफी अच्छी Mileage भी देती है. उन्होंने बता की पेट्रोल और cng दोनों मोड ही काफी अच्छे है. cng में भी यह कार काफी अच्छी pickup देती है. उन्होंने ये भी बताया की Accident के बाद गाड़ी को मरम्त में एक महीने से ज्यादा का समय लिया था.

Tata tigor cng की किया क्या है

शक्ति जीने बताया की वैसे तो उनको इस गाड़ी में कुछ खाश कमी लगी नहीं पर फिटिंग और फिनिशिंग और बेहतर हो सकती थी. कीमत के हिसाब से features की तुलना करते हुए इन्होने बताया जो काम के features है सब है बाकी इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी है जो कभी-कभी काम में आते है. इसको जब आप cng से petrol और petrol से cng में switch करते है. तो आपको बिलकुल भी नहीं पता चलता की आपने ये भी किया था. नहीं तो जो पहले वाली गाड़िया होती वो तो मिसिंग करती थी एक बार तो पका करती थी. और अगर आपकी cng खत्म हो जाती है तो यह अपने आप ही पेट्रोल पर चलने लगती है. आपको कुछ भी पता भी नहीं चलता बीएस cng बटन की लाइट ऑफ हो जाती है. इन्होने भी Safety के मामले में Tata को पहले नंबर की गाड़ी बताया है.

Latest Post

आ गई TATA की सबसे सस्ती EV, आपकी EMI को Free कर देगी ये Electric CAR – सच में Tiago EV Click here

यहाँ मिलगा पटाखों पर 90% तक का Discount, North एशिया का सबसे बड़ा crackers showroom. Click here

इस साल कहाँ जलाया जायेगा दुनिया का सबसे बड़ा रावण पूरी जानकारी के लिए Click here.

Adipurush :- ये क्या बना दिया सत्यानाष कर दिया लोगो की उम्मीदों का. Adipurush आखिर क्योँ हो रही है ट्रोल Click here

Ram Setu के Teaser ने मचाया Social media पर धमाल। क्या है Ram Setu की असली कहानी ?? Click here

GT ने भारत में लॉन्च की दो बेहतरीन Electric scooter जाने Price, Range, Top speed और इससे जुड़ी पूरी जानकारी ?? Click here

KTM ने लॉन्च की 2 बेहद शयानदार और Powerfull Motorcycle जानकर थम जाएगी सांसे ?? KTM RC390 GP, KTM RC200 GP Click here

एशिया की सबसे बड़ी Rawan Market | Rawan Making, Price, Height और इससे जुड़ी और भी बहोत सारी जानकारी Click here

क्या World’s Tallest Rawan (दुनिया का सबसे बड़ा रावण) 2022 में बन रहा है. Click here.

Leave a Comment

Maruti suzuki swift 2024 आकर्षक लुक के साथ करने वाली है जबरदस्त एंट्री ?? Ranveer singh और Deepika padukone में हुई भारी झड़प koffee with karan के season 8 में social media में मचा बवाल ??? Bigg boss Season 17 में पँहुचे The uk07 rider (Anurag Dobhal) उर्फ़ Babu bhaiya Sunny Arya उर्फ़ Tehelka Bhai पँहुचे Bigg boss Season 17 मचा रहे है धमाल जाने इनके बारे में पूरी जानकारी ??? Royal Enfield Classic 350 के बारे में क्या आपको ये सब चीजे पता है ?