दोस्तों आज के समय में बाजार में बहोत सारे Electric scooter मौजूद है. इनमे से कुछ की रेंज भी काफी अच्छी है. और हाल ही में हीरो ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है. जो एक बार चार्ज करने पर 165 km की रेंज देती है. और इसमें काफी सारे features भी मिलते है उनके बारे में हम आगे बात करने वाले है. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और निचे comment में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अपनी राय जरूर दे.
बीते शुक्रवार को ही देश की मशहूर दोपहिया विक्रेता कंपनी हीरो ने अपनी पहली electric scooter Hero Vida V1 Plus और Hero Vida V1 Pro लॉन्च की है. कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Top speed 80 km प्रति घंटे की रहने वाली है. और कंपनी ने इसके साथ Vida प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है जो चार्जिंग स्टेशन खोलने में मदद करेगा।
Hero Vida V1 Features
दोस्तों वैसे तो कंपनी ने इसमें काफी सारे बेहतरीन features दिये है. जैसे इसमें आपको 7 इंच की टच स्क्रीन, क्रूस कण्ट्रोल, टू-वे थ्रोटल, sos अलर्ट और इनके अलावा काफी सारे अन्य फीचर्स भी शामिल है. कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट में फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया है. और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65-80 मिनट में फुल चार्ज भी हो जाती है. और वंही नार्मल चार्जिंग पर 5 घंटे 15 मिनट तक का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे Tubeless tyre और Alloy wheels भी मिलते है. हीरो की इस स्कूटर में Front में Disc Brake और Rear में Drum Brakes मिलते है.
Hero Vida V1 Battery, speed and range
हीरो विदा V1 में हमे Battery Capacity 3.94 kWh की मिलती है. और इसमें 80 kmph की टॉप स्पीड मिलती है. अगर माइलेज की बात करे तो एक बारे फुल चार्ज करने पर यह 165 km तक की रेंज देती है. इसकी बैटरी वारंटी की बात करे तो 3 Years और 30,000 km की battery warranty भी मिलती है. और इसकी Standard warranty 5 years और 50,000 किलोमीटर तक की है.
Hero Vida V1 Price
यह Electric scooter दो variant में आता है. पहला Hero Vida V1 plus जिसकी Ex-showroom कीमत 1.45 लाख रूपये है. और दूसरा variant Hero Vida V1 Pro है जिसकी Ex-showroom कीमत 1.59 लाख के लगभग है.
दोस्तों Hero के इस Electric scooter के बारे में अपनी राय comment box में जरूर दे.
Latest Post
बिलकुल Free में कैसे चल रही है यह Electric Willys jeep जाने price, range, features, पूरी जानकारी ??
Volvo ने लांच किया अपनी नई electric SUV एक चार्ज में चलेगी 483 km Click here for more.
Ola Electric scooter पर मिल रही है. भारी छूट जल्दी करे कंही यह ऑफर हाथ से निकल ना जाये. Click here.
Honda Activa खरीदने पर मिलेगा 10 ग्राम चाँदी के साथ और भी काफी सारे Gift जितने का मौका जाने पूरी जानकारी ?? Click here.
Honda लेकर आया बहोत ही बेहतरीन ऑफर ले जाओ गाड़ी एक साल बाद करना Payment ?? Click here
आ गई TATA की सबसे सस्ती EV, आपकी EMI को Free कर देगी ये Electric CAR – सच में Tiago EV Click here
GT ने भारत में लॉन्च की दो बेहतरीन Electric scooter जाने Price, Range, Top speed और इससे जुड़ी पूरी जानकारी ?? Click here
KTM ने लॉन्च की 2 बेहद शयानदार और Powerfull Motorcycle जानकर थम जाएगी सांसे ?? KTM RC390 GP, KTM RC200 GP Click here.
क्या आपको Mahindra Scorpio N की इन खूबियों के बारे में जानकारी है. जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर देखे Click here
Maruti 800 Electric car Model, Feature, Specfication, Price etc.. Click here